BJP dig at Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जोरदार तंज कसा है। उनकी तुलना बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’में असरानी के किरदार से करके उनपर जोरदार कटाक्ष किया है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि शिवसेना (यूबीटी) के नव-निर्वाचित एमएलए में से बहुत जल्द उनके साथ सिर्फ 2 ही बच जाएंगे।
बीजेपी का उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला
2019 के विधानसभा चुनावों के बाद उद्धव ठाकरे के पाला बदलने की वजह से ही महाराष्ट्र में बीजेपी ढाई साल तक सत्ता से दूर रही और सत्ता में आने पर भी उसे सबसे ज्यादा सीटें होने के बावजूद मुख्यमंत्री पद का त्याग करना पड़ा।
उद्धव की स्थिति शोले के असरानी की तरह- चंद्रशेखर बावनकुले
मौजूदा विधानसभा चुनाव में भाजपा को जबरदस्त और अप्रत्याशित सफलता मिली है, वहीं उद्धव की शिवसेना को करारी हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद बीजेपी को उनपर निशाना साधने का मौका मिला हुआ है।