आज में आज सुबह किए गए दो बम ब्लास्ट की जिम्मेवारी लॉरेंस ग्रुप ने ली
गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर लिखा जो ब्लास्ट हुए है इसकीं जिम्मेवारी (गोल्डी बराड़ औऱ रोहित गोंदारा) ( लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप )
गोल्डी बराड़ ने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर खुद जिम्मेवारी ली
गोल्डी बराड़ ने कहा जो हमारी बातों को नहीं सुनते उनके कान खोलने के लिए करवाए ब्लास्ट
फिरौती नहीं देने वाले लोगों को भी चेतावनी
इसमें लिखा एक रेस्टोरेंट जिसका ओनर *रैपर बादशाह* है और दूसरे क्लब के मालिक को भी प्रोटेक्शन मनी के लिए मैसेज किया था ,
*इन्हें हमारे फ़ोन की घँटी नही सुन रही थी इसलिए इनके कान खोलने के लिए धमाका किया गया*
इसमे धमकी देते हुए कहा है जो जो हमें इगनोर कर रहे है इससे भी बड़े काम हो सकते है