चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित 2 क्लबों के बाहर धमाके हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों जगह बम ब्लास्ट हुए हैं, लेकिन इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इन धमाकों से इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटना के बाद मौके पर SSP समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं। घटना सोमवार देर रात
की है। इन धमाकों से क्लबों के बाहर लगे शीशे टूट गए। हालांकि, किसी के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि विस्फोटक फेंकने वाले बाइकों पर सवार होकर आए थे।