IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम की जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर वापस भारत आ रहे हैं। बीसीसीआई को उन्होंने इस बारे में बता दिया है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले वह वापस टीम के साथ जुड़ जाएंगे। हालांकि गौतम गंभीर क्यों आ रहे हैं, इसका ख़ास कारण सामने नहीं आया है।
गंभीर ने पर्सनल कारणों से भारत आने की बात कही है। इन्दिंस एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि गौतम गंभीर वापस भारत जा रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले वापस टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के लिए अब काफी गैप है। इससे पहले भारतीय टीम एक पिंक बॉल टूर मैच खेलेगी। यह दो दिनों का मैच होगा और कैनबरा में खेला जाएगा। इस मुकाबले का आगाज शनिवार को होगा। गंभीर की अनुपस्थिति में टीम के अन्य कोचिंग स्टाफ के ऊपर जिम्मेदारी रहेगी। इस बीच रोहित शर्मा वापस टीम में शामिल हो गए हैं। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के मौके पर वह भारत में रुके हुए थे। अब वह वापस ऑस्ट्रेलिया गए हैं। पर्थ टेस्ट के चौथे दिन उनको ड्रेसिंग रूम में भी देखे गए थे। वह नेट अभ्यास भी कर रहे थे। उनका टीम में वापस आना अच्छा संकेत है।
गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट मैच में बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने धांसू जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया। भारतीय टीम ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड ले ली है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया के लिए यह सीरीज अहम है।