Jharkhand Hemant Soren Oath Ceremony: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल संतोष गंगवार को सौंप दिया और राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश किया।
हेमंत सोरेन ने रविवार 24 नवंबर को रांची में कहा, ”28 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।आज मैंने राज्यपाल के समक्ष मौजूदा सरकार से इस्तीफा देकर अगली सरकार के लिए दावा पेश किया है। उन्होंने मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है।”
हेमंत सोरेन बोले- हमने गठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी
हेमंत सोरेन ने कहा, “आज हमने गठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसी कड़ी में हमने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया है। मैंने उन्हें अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है। कांग्रेस और आरजेडी प्रभारी भी यहां मौजूद थे। 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा।”
#WATCH | Ranchi: Jharkhand CM and JMM executive president Hemant Soren says, "On 28 November the oath ceremony of the new government will take place…"
He adds, "Today we have started the procedure to form the (INDIA) alliance government and in that series, we have staked a… pic.twitter.com/fwYXm8sUUu
— ANI (@ANI) November 24, 2024
हेमंत सोरेन को चुना गया इंडिया ब्लॉक का नेता
कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने कहा कि सोरेन को झारखंड में इंडिया ब्लॉक का नेता चुना गया है। सहाय ने कहा, “सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपना समर्थन दिया और हेमंत सोरेन को झारखंड विधानसभा सदन का नेता चुना गया… शपथ ग्रहण की संभावित तिथि 28 तारीख है।” हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम ने 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 56 सीटों के साथ इंडिया ब्लॉक को जीत दिलाई। जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगियों ने 22 सीटें हासिल कीं। सहयोगियों में से कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं, आरजेडी ने चार और सीपीआई-एमएल ने दो सीटें जीतीं। झारखंड में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को सिर्फ 24 सीटें मिलीं। भाजपा को 21 सीटें मिलीं, जबकि उसके सहयोगी दलों आजसू पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और जेडी-यू को एक-एक सीट मिली।