प्रदेश के सहकारिता, पर्यटन एवं कारागार मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में हुई भाजपा की प्रचंड जीत ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर मोहर लगाई है और यह भाजपा कार्यकत्र्ता व महाराष्ट्र की जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व विपक्ष पार्टीयां ईवीएम को लेकर सवाल उठा रहे थे और अब झारखंड विधानसभा के जो नतीजे आए है, क्या अब ईवीएम ठीक है। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस का कोई आधार नहीं रहा है और अब देश कांग्रेस मुक्त भारत की और एक कदम और आगे बढा है।