Election Result: महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस बात को स्वीकार किया है कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी का आंकलन गलत हुआ है। सुप्रिया ने कहा कि दोनों ही प्रदेश में महिलाओं की भूमिका काफी अहम रही है। सुप्रिया ने कहा कि हमारी पार्टी ने जिस नतीजे की अपेक्षा की थी, यह नतीजे निसंदेह वैसे नहीं हैं, हम यहां अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे हमारी अपेक्षा के विपरीत रहे हैं। इसमे कोई संदेह नहीं है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। लेकिन इसी के साथ मैं यह भी कहना चाहती हूं कि हमने झारखंड में अच्छा प्रदर्शन किया और एक बार फिर से यहां दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं।
महाराष्ट्र में चुनाव निराशाजनक रहे हैं। हमारा अभियान प्रदेश में अच्छा था, शायद लोग हमसे थोड़ा और बेहतर की उम्मीद कर रहे थे, हम उनकी अपेक्षा पर खरा उतरेंगे। इसके साथ ही सुप्रिया ने कहा कि इस बात पर भी चर्चा होनी चाहिए कि ईवीएम से कैसे मतदान होता है और कैसे चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाया जाता है। कैसे महायुति सरकार को अपनी योजनाओं को लागू करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाता है। हम निसंदेह लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।