West Bengal By Election 2024 Result: पश्चिम बंगाल की छह सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। यहां एक बार फिर ममता बनर्जी का ‘जादू’ काम आया और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने एक बार फिर कमल नहीं खिलने दिया। बंगाल की छह सीटों पर टीएमसी एकतरफा जीत की तरफ बढ़ रही है।
ईवीएम के मतों की गिनती अभी जारी है और सभी छह विधानसभा सीटों पर टीएमसी अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रही है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई। जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ उनमें नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तालडांगरा, सीताई (एससी) और मदारीहाट (एसटी) शामिल हैं।
बता दें, टीएमसी उत्तर 24 परगना के नैहाटी निर्वाचन क्षेत्र और बांकुरा के तालडांगरा निर्वाचन क्षेत्र में आगे चल रही है। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक अपनी वेबसाइट पर कोई रुझान जारी नहीं किया है। इनमें से पांच सीटें दक्षिण बंगाल में टीएमसी के गढ़ में हैं, जबकि मदारीहाट राज्य के उत्तरी हिस्से में भगवा गढ़ बना हुआ है।