*BREAKING NEWS*
*रोहतक। परिवेदना समिति के अध्यक्ष विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार की अधिकारियों को दो-टूक*
हर परिवेदना समिति में विभाग के अध्यक्ष को मौजूद रहना अनिवार्य, नहीं तो होगा सस्पेंड
अधिकारी काम करेंगे तो मिलेगा सम्मान, नहीं तो होगी कार्रवाई
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर किया कटाक्ष बोले पहले अपने विपक्ष का नेता चुने, हमारी चिंता करनी छोड़ दें
अलग विधानसभा को लेकर बोले कृष्ण लाल पवार चंडीगढ़ पर हमारा 60-40 रेश्यो का दावा रहेगा जारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा इवीएम हैक के मामले को लेकर दिया जवाब
अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने व हार की कसक को शांत करने के लिए ईवीएम का सहारा ले रही है कांग्रेस
इनके पास कहने के लिए कुछ भी नहीं, सपने में भी दिख रही है ईवीएम
पंचायत विभाग का नया फैसला पहले फेज 1000 गांव की फिरनी होगी पक्की तथा 1000 गांव में बनेगी ई लाइब्रेरी
अवैध खनन को लेकर बोले मंत्री, अलग से टास्क फोर्स रोकेगी अवैध खनन के मामले
रोहतक परिवहन समिति की बैठक लेने पहुंचे थे मंत्री कृष्ण लाल पंवार।