इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ISRO ने नया सैटलाइट लॉन्च कर दिया है। इस सैटेलाइट का नाम GSAT-N2 या GSAT-20 रखा गया है। इस सैटेलाइट को एलॉन मस्क की SpaceX के फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया है।
इस सैटेलाइट का इस्तेमाल भारत में हवाई जहाजों में इंटरनेट सेवा देने के लिए और भारत के रिमोट एरिया में इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित केप कार्निकल से सैटेलाइट लॉन्च किया गया है। यह सैटेलाइट हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल वीडियो-ऑडियो ट्रांसमिशन मुहैया कराएगा। GSAT-N2 को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे हवाई जहाज में उड़ान में दौरान मोबाइल इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने पहली बार किसी अमेरिकी कारोबारी की कंपनी की मदद से अपना कम्युनिकेशन सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजा है। बता दें कि GSAT-N2, 1990 के बाद से अमेरिकी प्रक्षेपण यान से अंतरिक्ष में भेजा जाने वाला पहला ISRO अंतरिक्ष यान है। इससे पहले INSAT-1D प्रक्षेपित किया गया था।
फ्लाइट में मिलेगा इंटरनेट
दरअसल, भारत में फ्लाइट में इंटरनेट चलाने की अनुमति नहीं थी। लेकिन अब इस मामले में सरकार ने नियमों में बदलाव कर दिया है। अब हवाई जहाज़ जब 3000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंच जाएगा। तब यात्री अपने फोन पर इंटरनेट चला सकेंगे। सरकार ने यह भी कहा है कि यात्रियों को वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सेवाओं का फायदा मिलेगा, लेकिन यह इसका फायदा तभी उठा सकेंगे, जब विमान के उतनी ऊंचाई तक पहुंचने के बाद भी विमान पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को मंजूरी दी जाती है। इसरो का कहना है कि इस सैटेलाइट के जरिए अंडमान-निकोबार आईलैंड, जम्मू-कश्मीर और लक्षद्वीप सहित दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट सुविधाएं मिल सकेंगी।
https://twitter.com/i/status/1858587524383584652
जानिए क्या है GSAT-N2 सैटेलाइट
GSAT-N2 (GSAT-20) एक बहुत ही आधुनिक सैटेलाइट है। इसे ISRO ने बनाया है। यह सैटेलाइट भारत में फास्ट इंटरनेट सर्विस मुहैया कराएगा। इस उपग्रह में बहुत सारे एंटीना लगे हैं, जो अलग-अलग जगहों पर इंटरनेट सिग्नल भेज सकते हैं। ये एंटाना बहुत ही कुशल हैं और बहुत सारे लोगों को एक साथ इंटरनेट चलाने की सुविधा मुहैया करा सकते हैं।