Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में दूसरे और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार सोमवार 18 नवंबर को थम जाएगा। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजमहल विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करने पहुंचे।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि ”याद रखना झारखंडवासियों, जब-जब बंटे हैं, तब-तब कटे हैं।”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में झामुमो नीत गठबंधन पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि उनके संरक्षण में राज्य के कुछ हिस्से रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा अवैध गतिविधियों के केंद्र में तब्दील हो गए हैं।
‘NDA की सरकार बनते ही घुसपैठियों को बाहर निकाल दिया जाएगा’
सीएम योगी ने कहा, ”23 नवंबर को चुनाव नतीजों के बाद इन घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकाल दिया जाएगा और जनता के लिए तय किए गए धन को लूटने वाले जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के नेताओं को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
उन्होंने कहा, “राजमहल और साहिबगंज जैसे इलाके बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं द्वारा संचालित अवैध गतिविधियों के केंद्र बन गए हैं। जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के नेता, जो उनके ‘रहनुमा’ (संरक्षक) हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। झारखंड में एनडीए की सरकार बनते ही घुसपैठियों को बाहर निकाल दिया जाएगा।”
साहिबगंज के राजमहल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने लोगों से जाति के आधार पर समाज को बांटने वाले राजनेताओं से सावधान रहने का आग्रह किया और उन्हें “समाज और देश का दुश्मन” बताया।
उत्तर प्रदेश के सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समृद्ध झारखंड के सपने को कमजोर करने के लिए जेएमएम-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन की भी आलोचना की।
योगी ने किया 1.5 लाख युवाओं को नौकरी का वादा
उन्होंने कहा कि राज्य के समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों के बावजूद लोग गरीब बने हुए हैं। आदित्यनाथ ने वादा किया कि एनडीए सरकार के तहत कम से कम 1.5 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
भारत के ऐतिहासिक विभाजन का जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब हिंदू विभाजित थे, तो उन्हें अयोध्या, काशी और मथुरा में गुलामी और अपमान का सामना करना पड़ा। अब, ‘एक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे, न बंटेंगे, न कटेंगे’ का समय आ गया है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि रुझानों से संकेत मिलता है कि एनडीए झारखंड में दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।