प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबु के निमंत्रण पर अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया पहुंचे, जहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
ये पहला मौका है 17 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री नाइजीरिया की यात्रा पर पहुंचे हैं.
पीएम और नाइजीरिया के राष्ट्रपति के बीच बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों देश के राष्ट्राध्यक्ष बैठक में चर्चा करते हुए दिख रहे हैं. चर्चा के बीच दोनों देश अपने रिश्तों को आगे बढ़ाने के प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं. बातचीत से पहले नाइजीरिया के प्रेसिडेंशियल विला में पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया के अबुजा पहुंचे, जहां संघीय राजधानी क्षेत्र मंत्री नीसोम एज़ेनवो ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिन्होंने प्रधानमंत्री को अबुजा ‘की टु द सीटी’ भेंट की. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक्स पर देर रात एक पोस्ट में कहा, ”यह चाबी नाइजीरिया के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री को दिए गए विश्वास और सम्मान का प्रतीक है.’
https://twitter.com/i/status/1858088250579292305
मराठी समुदाय से की मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी ने नाइजीरिया पहुंचने के बाद मराठी समुदाय से मुलाकात की और बातचीत के दौरान की तस्वीरें साझा की हैं. पीएम ने नाइजीरिया में मराठी समुदाय ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर खुशी जताई. यह सच में सराहनीय है कि वे अपनी संस्कृति और जड़ों से कैसे जुड़े हुए हैं. पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा शास्त्रीय दर्जा प्रदान की गई कई भाषाओं में मराठी भी शामिल थी.
बता दें कि पीएम मोदी की पश्चिम अफ्रीकी क्षेत्र की पहली यात्रा है. वह नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं. नाइजीरिया से वह ब्राजील जाएंगे.
‘नाइजीरिया के दोस्तों से मिलने का उत्सुकता हूं’
अपने प्रस्थान वक्तव्य में मोदी ने कहा, “मैं भारतीय समुदाय और नाइजीरिया के दोस्तों से मिलने का भी उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं, जिन्होंने मुझे हिंदी में गर्मजोशी से स्वागत संदेश भेजे हैं.”
मोदी ने यह भी कहा कि यह “हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर होगा जो लोकतंत्र और बहुलवाद में साझा विश्वास पर आधारित है.” ब्राजील में वह ट्रोइका सदस्य के रूप में 19वें G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 18-19 नवंबर को रियो डी जनेरियो में शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं में शामिल होंगे. भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ G20 ट्रोइका का हिस्सा है.
अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर 19 से 21 नवंबर तक गुयाना का दौरा करेंगे. यह 50 से ज्यादा सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा होगी.