द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में लगी हुई है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा अहम रोल में हैं। फिल्म साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म दो पहलुओं पर बात करती है। फिल्म में दिखाया गया कि गोधरा एक्सप्रेस जो आग लगी थी, वो हादसा नहीं था। बल्कि सोची समझी साजिश थी।
इसके अलावा फिल्म में ये भी दिखाया गया कि किस प्रकार उस समय की मीडिया ने असली खबर को नहीं दिखाया गया। फिल्म इन्हीं सबके इर्द गिर्द घूमती है। अब द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक यूजर की पोस्ट की रीट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा ‘तथ्य सामने आएंगे।’
तथ्य सामने आएंगे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट पर लिखा, सही कहा है। यह अच्छा है कि यह सच सामने आ रहा है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक नकली आख्यान (फेक नरेटिव) केवल सीमित समय तक ही कायम रह सकता है। आख़िरकार, तथ्य हमेशा सामने आएंगे। उनका ये ट्वीट अब खूब वायरल हो रहा है। महज 20 मिनट में ही इसे 10 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। साथ ही 3300 लोगों ने इसे रीट्वीट किया है। बता दें, गुजरात के गोधरा में जब ये हादसा हुआ था तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।