Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा और आखिरी चरण के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होने हैं। ऐसे में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा नाला विधानसभा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड की जनता ने तय कर लिया है रोटी-बेटी और माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा सरकार। जेपी नड्डा ने कहा, ”आपके उत्साह का यह दृश्य देखकर मुझे स्पष्ट हो गया है कि आपने JMM, कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का निश्चय कर लिया है। मुझे बिल्कुल साफ हो गया है कि 20 नवंबर को आप एक तरफा वोट देकर भाजपा की सरकार बनाने जा रहे हैं।”
OBC को लेकर जेपी नेड्डा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
जेपी नड्डा ने कहा, ”अब राहुल गांधी खुद को ओबीसी का चैंपियन बता रहे हैं। लेकिन वो बताए कि राजीव गांधी फाउंडेशन और राष्ट्रीय सलाहकार समिति में कितने ओबीसी सदस्य हैं? कांग्रेस कार्यसमिति में कितने ओबीसी हैं? मैं गर्व के साथ घोषणा करता हूं कि मोदी सरकार में 27 ओबीसी मंत्री हैं।” जेपी नड्डा ने कहा, “मुझे इस बात पर गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में 27 ओबीसी मंत्री हैं।
https://twitter.com/i/broadcasts/1lDGLlagkqzGm
उन्होंने कहा कि 13 तारीख को हुए पहले चरण के चुनाव में झारखंड की जनता ने बड़ा स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने भाजपा-NDA की सरकार बनाने और JMM-कांग्रेस और RJD को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।
जेपी नड्डा ने कहा, ”हेमंत सोरेन की सरकार ने आप लोगों के साथ बहुत बड़ा छल किया है। उनकी सरकार के 5 साल में यहां गरीब और गरीब हो गया, रोजगार पर ध्यान नहीं दिया गया, दोनों हाथों से झारखंड को लूटा गया और परिवारवाद एवं तुष्टिकरण की राजनीति की गई। इसलिए, अब झारखंड के लोग इनकी सरकार को उखाड़कर, भाजपा-NDA की सरकार बनाने के लिए आतुर हैं।”