उत्तर प्रदेश के झांसी जिस तरह से महाराणा लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में भीषण आग लगी, उसमे 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में 16 अन्य बच्चे भी जख्मी हुए हैं, जबकि 35 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक मदद की घोषणा की है।
इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया है। साथ ही मुख्यंमत्री ने नवजात बच्चों की मौत के बाद उनके परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50,000 रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही आदित्यनाथ ने झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे के भीतर घटना की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
झांसी हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा, जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। आग की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को रात में ही घटनास्थल पर भेज दिया। रातभर खुद योगी आदित्यनाथ हालात की अपडेट लेते रहे और घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रखी और यह सुनिश्चित किया कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाए।
इस बीच उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि झांसी मेडिकल कॉलेज के अन्य वार्डों में 16 बच्चों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि तीन से चार दिन की उम्र के बच्चों को वार्मर पर रखा गया था। पाठक ने आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया और आश्वासन दिया कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह ने शनिवार की सुबह बताया कि घायल बच्चों की जान बचाने के लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि उनके इलाज के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं और डॉक्टर उपलब्ध हैं। सिंह ने यह भी बताया कि मौतों और चोटों के अलावा, ऐसी खबरें भी हैं कि एनआईसीयू में आग लगने के बाद कुछ माता-पिता अपने बच्चों को घर ले गए हैं। पुलिस घटना के समय एनआईसीयू में मौजूद सभी बच्चों की स्थिति की पुष्टि करने के लिए काम कर रही है।