झांसी अग्निकांड पर प्रियंका गांधी बोलीं- ये दिल दहलाने वाली घटना, मुश्किल घड़ी में हम परिजनों के साथ
झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 मासूम बच्चों की मौत पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से दहला देने वाली खबर आई है, जहां नवजात शिशुओं के सघन चिकित्सा कक्ष में आग लग जाने की वजह से 10 बच्चों की मौत हो गई है।
शोक और सांत्वना के शब्द इस महाविपत्ति के समय व्यर्थ हैं। हम लोग इस मुश्किल परिस्थिति में परिजनों और अभिभावकों के साथ खड़े हैं।”
झांसी मेडिकल कॉलेज का फरवरी में अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया गया था: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “फरवरी में अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया गया था। जून में मॉक ड्रिल भी की गई थी। यह घटना कैसे हुई और क्यों हुई, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हम इस बारे में कुछ कह सकते हैं। सात नवजात शिशुओं के शवों की पहचान कर ली गई है, तीन शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। नवजात शिशुओं के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।”
यूपी के झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत, 37 नवजात बचाए गए
उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU में भीषण आग लगने से कम से कम 10 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के समय NICU में कुल 54 बच्चे भर्ती थे।