स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में हमेशा से छाए रहते हैं। उनका एग्रेसन ऑस्ट्र्रेलियाई टीम को उसकी ही भाषा में जवाब देने वाला है। कोहली ये काम पहले कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया इसलिए उनके लिए तैयार रहती है। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली के लिए अपनी भाषा ही बदल दी। अखबारों में इंग्लिश की जगह हिंदी और पंजाबी ने ले ली।
कुछ दिन पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ब्रॉडकास्टर फॉक्स क्रिकेट ने सीरीज के प्रोमो पोस्टर में पैट कमिंस के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को न रखते हुए विराट कोहली को रखा था। और अब अखबारों ने कोहली को खास तवज्जो दी है जो बताता है कि कोहली की ऑस्ट्रेलिया में तूती बोलती है और वह वहां भी मार्केटिंग के हिसाब से बड़ा नाम हैं।
कोहली की धूम
कोहली पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से 10 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। कोहली मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा चेहरा हैं। पर्थ पहुंचने के बाद कोहली को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने खास तवज्जो देकर नवाजा है। कोहली ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के पहले पेज पर हैं। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली के लिए सारी हदें पार कर दीं। ऑस्ट्रेलियाई अखबार यूं तो अंग्रेजी में छपते हैं लेकिन कोहली के लिए पहले पेज पर हिंदी और पंजाबी भाषा का प्रयोग किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के कई अखबारों ने विराट कोहली का पहले पेज पर फुल पेज पोस्टर छापा है। अखबारों में कॉलम भी हैं जिनमें बताया गया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नई एशेज सीरीज है। अखबारों में विराट कोहली के अलावा यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को लेकर भी स्टोरीज हैं। The Daily Telegraph ने विराट कोहली के फोटो के साथ लिखा है ‘युगों की लड़ाई’
पेज के अंत में लिखा है, ‘भारत का स्वागत है’
यशस्वी के पोस्टर के साथ पंजाबी में लिखा गया है। इस लेख का टाइटल है ‘The New King’
पाकिस्तान के कोच हो गए थे नाराज
हाल ही में पाकिस्तान ने भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। इसके बाद पाकिस्तान के हेड कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ज्यादा अहमियत देने के कारण आड़े हाथों लिया था और कहा था कि ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान सीरीज को ज्यादा अहमियत नहीं दी गई।