Atishi On Delhi LG VK Saxena: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक बार फिर लॉ एंड ऑर्डर के मसले पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना को घेरा है. राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते क्राइम को लेकर को लेकर सीएम आतिशी ने चिंता जाहिर की.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि LG का काम सिर्फ दिल्ली सरकार के काम को रोकने का रह गया है. लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.
दिल्ली में बढ़ते क्राइम पर सीएम आतिशी ने कहा, ”दिल्ली में जमीन, लॉ एंड आर्डर और पुलिस LG की ज़िम्मेदारी है. LG का सारा समय दिल्ली की सरकार को रोकने में जाता है. LG का समय दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को रोकने में जाता है.”
दिल्ली में लोगों के पास अब दो मॉडल- आतिशी
उन्होंने आगे कहा, ”अगर वो थोड़ा भी इस पर ध्यान दें तो क्राइम नहीं बढ़ता. दिल्ली में लोगों के पास अब दो मॉडल है- पहला आम आदमी पार्टी की सरकार जो मूलभूत सुविधायें मुफ़्त में देती है और दूसरा मॉडल बीजेपी के LG का है, जिसमें क्राइम है और लॉ एंड ऑर्डर की ख़राब स्थिति है.”
लोगों को अब दिल्ली में ही छठ मनाने का मौका- आतिशी
इसके साथ ही मुख्यमंत्री आतिशी ने छठ महापर्व का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”आज से छठ व्रत की शुरूआत हो रही है. ये पूर्वांचली भाई-बहनों के लिये सबसे महत्वपूर्ण पर्व होता है. पहले छठ के लिए लोगों को ट्रेनों में भर-भरकर घर जाना पड़ता था लेकिन जबसे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी है, तब से लोगों को दिल्ली में ही छठ मनाने का मौक़ा मिल रहा है.
7 तारीख को सरकारी छुट्टी घोषित- आतिशी
उन्होंने आगे कहा, ”दिल्ली में अब भव्य तरीके से छठ मनायी जाती है. 7 तारीख को सरकारी छुट्टी घोषित कर दी गयी है. छठ के लिये 1000 घाट बनाये जा रहे हैं. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से पानी की व्यवस्था की जाती है. टैंट, लाइट और साउंड जैसी सुविधायें सरकार द्वारा दी जाती है. मेडिकल सुविधायें भी सरकार देती है.”