दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में छठ पूजा घाट को लेकर आप और बीजेपी के बीच विवाद के मुद्दे पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज का कहना है, ’23 सितंबर को जनसेवा समिति के लोगों ने डीडीए से अनुमति ली थी और उन्हें छठ पर्व मनाने की इजाजत दे दी गई है. सौरभ भारद्वाज की मंशा इस बात से पता चलती है कि वह डीडीए से इजाजत लेने भी नहीं गए। मैं मंत्री सौरभ भारद्वाज से पूछना चाहता हूं कि वह आज रुकावट क्यों पैदा कर रहे हैं…यहां घाट की खुदाई हो रही थी लेकिन मंत्री सौरभ भारद्वाज यहां आ गए और जेसीबी से चाबी निकाल ली और समिति के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया…सौरभ भारद्वाज आज माताओं और बहनों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं…मैं इस गांव के हर सदस्य के सुख-दुख में उनके साथ खड़ा हूं. भाजपा का प्रत्येक कर्मठ कार्यकर्ता पूर्वांचल समाज के साथ प्रतिबद्धता के साथ खड़ा है…”