पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज शहर के नए पुलिस कमिश्नर श्री राकेश कुमार आर्य ने चार्ज संभाला है अभी उनके पास आईजीपी एडमिनिस्ट्रेशन और लॉ एंड ऑर्डर का चार्ज भी है इसके अतिरिक्त उन्हे बतौर पुलिस कमिश्रर का भी चार्ज मिला है आज शहर के नये पुलिस कमिश्रर को कार्यालय पुलिस आयुक्त पंचकूला मन्सा देवी में जवानों ने सलामी देकर उनका स्वागत किया ।
इसी मौके पर डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक, डीसीपी अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सांगवान तथा अन्य सभी एसीपी नें स्वागत किया ।
शहर के नये पुलिस कमिश्रर श्री राकेश कुमार आर्य 2003 बैच के आईपीएस
ऑफिसर जिन्होनें बतौर पुलिस कमिश्रर का चार्ज सम्भालतें ही आयुक्तालय पंचकूला के सभी अधिकारियो के साथ आपराधिक आकडों से अवगत होते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गये । उन्होनें कहा कि जिला हर प्रकार के अपराधो पर अकुंश लगाना उनकी प्राथामिकता । इसके अलावा उन्होंने बताया कि अपराधों की रोकथाम, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना व नशीली पदार्थों को जड़ से खत्म करना है इसके साथ ही साइबर अपराधों, महिलाओं के विरुद्व अपराधो पर अकुंश लगाना को लेकर उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी और साथ ही पुलिस-पब्लिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा ।
इसके साथ ही पुलिस कमिश्रर नें अपनें कार्यालय पुलिस आयुक्त पंचकूला मन्सा देवी में स्थित कार्यालय के सभी शाखाओं का निरिक्षण करते हुए निर्देश देते हुए कहा कि अपनें कार्य को अपडेट रखें और किसी भी कारण लम्बित ना रहे ।
इससे पहले पंचकूला के नये पुलिस कमिश्रर श्री राकेश कुमार आर्य, भा.पु.से. बतौर पुलिस कमिश्रर फरीदाबाद रह चुके है अभी पुलिस मुख्यालय पंचकूला में आईजीपी एडमिनिस्ट्रेशन, लॉ एंड ऑर्डर भी है इससे पहले वह बतौर आईजी रोहतक, हिसार, डीआईजी सीआईडी, एसपी सीआईडी रह चुके है और बतौर डीसीपी व एसपी के पद पर जिला गुरुग्राम में बतौर डीसीपी, करनाल, कुरुक्षेत्र, पलवल, भिवानी, जींद, रोहतक तैनात रह चुके है ।