Kamala Harris Vs. Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव ( U.S. presidential election) के ठीक पहले उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति के बीच एक कड़े मुकाबले के संकेत मिल रहे हैं। हाल ही के मतदान आंकड़ों के अनुसार, हैरिस ने कई राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में मामूली बढ़त बनाई है, लेकिन चुनाव को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। इस बीच मशहूर हस्तियों का ट्रंप को समर्थन देने का सिलसिला जारी है। एलन मस्क के बाद अब मून लैंडिंग के हीरो बज एल्ड्रिन ने भी डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) को समर्थन देने की घोषणा की है। ताजा सर्वेक्षण यूगोव का सामने आया है जिसमें कमला हैरिस (Kamala Harris ) को 51 प्रतिशत और ट्रंप को 47 प्रतिशत वोट मिले। तीन प्रतिशत मतदाताओं ने कोई मत व्यवक्त नहीं किया। रायटर्स और इपसोस के सर्वे में हैरिस को 44 और ट्रंप को 43 फीसदी वोट मिले। हालांकि इस पोल की त्रुटि सीमा के चलते यह दौड़ लगभग बराबरी पर मानी जा रही है। माॅर्निंग कंसल्ट के सर्वे में हैरिस को 50 और ट्रंप को 47 प्रतिशत प्राप्त हुए। ये चुनाव गर्भपात अधिकारों ( abortion rights) को लेकर भी लड़े जा रहे हैं।
मिशिगन और विस्कॉन्सिन में बढ़त बना रखी, स्विंग राज्यों में कड़ी टक्कर
स्विंग राज्यों में मुकाबला बहुत करीब है। हैरिस ने मिशिगन और विस्कॉन्सिन में बढ़त बना रखी है, जबकि ट्रंप पेन्सिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलिना, जॉर्जिया, और एरिजोना में बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि नेवादा में दोनों उम्मीदवार लगभग बराबरी पर हैं। लैटिनो मतदाताओं का समर्थन हैरिस के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू बना हुआ है। उधर एनबीसी न्यूज़ पोल के मुताबिक, हैरिस को लैटिनो मतदाताओं में 54 फीसदी समर्थन मिला है, जबकि ट्रंप को 40 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त है। हालांकि यह बढ़त पर्याप्त है, लेकिन 2020 में बाइडन को मिले समर्थन के मुकाबले थोड़ा कम है। ऐसे में एरिजोना और नेवादा जैसे राज्यों में लैटिनो वोटर्स का समर्थन निर्णायक साबित हो सकता है।
हैरिस ने गर्भपात पर ट्रंप पर साधा निशाना
अमरीकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने नेवादा में एक रैली के दौरान गर्भपात और महिला अधिकारों को लेकर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के रुख पर निशाना साधा। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया कि उन्होंने गर्भपात सुरक्षा समाप्त करने के उद्देश्य से विशेष रूप से जजों की नियुक्ति करवा कर ‘रो बनाम वेड’ मामले को पलटने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले में प्रत्यक्ष भूमिका निभाई है।