Bishnoi Samaj on Salman Khan: बॉलीवुड स्टार सलमान खान की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही हैं. अब बिश्नोई समाज ने महाराष्ट्र पुलिस से निवेदन किया है कि सलमान खान को रिवॉल्वर लाइसेंस जारी न करें.
पर्यावरण प्रेमी बिश्नोई समाज ने पर्यावरण और काला हिरण शिकार मामले और समाज में बढ़ते जन आक्रोश को लेकर साधु संतों के सानिध्य में रैली निकाली.
रैली में जोधपुर जिला कलेक्टर को मुंबई महाराष्ट्र पुलिस कमिश्नर के नाम का ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें सलमान खान द्वारा मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलकर अपनी सुरक्षा के लिए ली गई पिस्टल का लाइसेंस न देने की मांग की गई है. इतना ही नहीं, बिश्नोई टाइगर फोर्स ने सलमान खान पर षड्यंत्रपूर्वक हथियार का लाइसेंस लेने का आरोप लगाया है.
सलमान खान का लाइसेंस निरस्त होने की बात
बिश्नोई टाइगर फोर्स के रामपाल भवाद ने कहा कि सलमान खान के लाइसेंसी हथियार से 1998 में जोधपुर में काले हिरण का शिकार किया गया था. उस समय उनका लाइसेंस निरस्त हो गया था. अब एक बार फिर अपने आप पर खतरा बताकर मुंबई पुलिस से सलमान खान ने लाइसेंस की मांग की है. इसको लेकर बिश्नोई समाज ने विरोध करके जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि बिश्नोई समाज की भावनाओं को देखते हुए सलमान खान को लाइसेंस न दें.
बिश्नोई समाज क्यों कर रहा यह मांग?
रामपाल भवाद ने बताया, “जोधपुर में बिश्नोई समाज सलमान खान को लाइसेंस नहीं देने की मांग कर रहा है, क्योंकि सलमान खान कोर्ट और संविधान के दोषी हैं. ऐसे दोषियों को हथियार का लाइसेंस देना कानून के खिलाफ है. इसलिए लाईसेंस न दिया जाए.”
राजस्थान सरकार के सामने भी रखी मांग
बिश्नोई समाज ने राजस्थान सरकार से मांग की है कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल पीपी नियुक्त कर सलमान खान के खिलाफ जल्द सुनवाई की जाए. रामपाल भवाद ने कहा कि बिश्नोई टाइगर फोर्स सीधे तौर पर मुंबई पुलिस प्रशासन को भी पत्र भेजकर सलमान खान को लाइसेंस न देने की मांग करेगा.
‘माफी मांगें सलमान खान’
गौरतलब है कि 26 साल पहले साल 1998 में सलमान खान सहित अन्य फिल्मी सितारों पर आरोप है कि उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था. इसको लेकर बिश्नोई समाज में भारी आक्रोश है. इसी आक्रोश के चलते गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों के चलते उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कहा गया था कि सलमान खान बिश्नोई समाज के मुकाम जाकर माफी मांगें, तो समाज उन्हें माफ कर सकता है.