आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी ही पार्टी के विधायक को घेरना शुरू कर दिया है. वह किराड़ी के शीशमहल इलाके में पहुंचकर वहां की दुर्दशा देख भड़क उठीं. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा.
स्वाति ने CM आवास के बाहर सीवर का गंदा पानी फेंकने की चेतावनी दी.
दरअसल, सांसद स्वाति मालीवाल किराड़ी विधानसभा का औचक निरीक्षण करने पहुंची थी, वहां गंदगी देखकर उन्होंने विधायक ऋतुराज को फोन कर फटकार लगाई. स्वाति को जनता ने टूटी सड़कें, कूड़ा-गंदगी और ओवरफ्लो होते सीवर की बदहाली दिखाई. इसके बाद स्वाति का गुस्सा फूट गया. स्वाति मालीवाल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह विधायक ऋतुराज को फटकार लगाते हुए बोल रही हैं, ‘तुमने आज तक सड़कें ठीक नहीं करवाई है, कहां हो तुम, तुरंत आओ’.
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर जल्द से जल्द सड़कें ठीक नहीं हुईं, तो मैं यहां के लोगों के साथ आपके घर के बाहर आ जाऊंगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर यहां के हालात नहीं सुधारे तो वह CM आवास के बाहर सीवर का गंदा पानी फेंकेंगी.
बता दें कि स्वाति लगातार आप सरकार के खिलाफ मुखर हैं. बीच-बीच में उनके कई ऐसे बयान सामने आते हैं जिनसे साफ पता चलता है कि स्वाति अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.