Delhi Air Pollution: दीवाली की दस्तक से पहले दिल्ली की हवा जहरीली होने लगी है। AQI का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने को लेकर लगातार काम कर रही है। इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के परिवहन मंत्री को पत्र लिखा है।
अपने पत्र में गोपाल राय ने अनुरोध किया है कि अपने राज्यों ने डीजल से संचालित बसों पर प्रतिबंध लगाएं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में डीजल बसें न भेजें क्योंकि इससे प्रदूषण बढ़ रहा है बल्कि राजधानी दिल्ली की तरह CNG और इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
तीन राज्यों के परिवहन मंत्री को पत्र लिखते हुए गोपाल राय ने कहा कि डीजल के उत्सर्जन के वजह से हवा खराब हो रही है। इससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रह रहे लोगों काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। सांस लेने में तकलीफ हो रही है। साथ ही आगाह किया कि डीजल से चलने वाली बसों से खतरनाक प्रदूषण फैलता है, जिससे
लोग बीमार पड़ सकते हैं। ऐसे में जल्द ही उचित कदम उठाने की जरूरत है।
गोपाल राय ने प्रदूषण की समस्या से निपटने को लेकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की भी बैठक बुलाई है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके की हवा बहुत जहरीली हो गई है वायु सूचकांक स्तर काफी हाई श्रेणी में पहुंच चुकी है। GRAP भी लागू किया जा चुका है। कई चीजों पर सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं।
बता दें कि वायु प्रदूषण से पूरी मुस्तैदी से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने 21 सूत्रीय Winter Action Plan लान्च किया था। बीते दिनों Green War Room भी स्थापित किए गए थे। साथ ही Construction Sites पर डीजल से संचालित जेनरेटर पर बैन लगा दिया गया है। मंत्री गोपाल राय ने पिछले दिनों खुद कई निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया था। CM आतिशी भी कई बार बैठक कर चुकी हैं।