दिल्ली ब्रेकिंग
*कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
मैंने इस्तीफा दे दिया था, कहावत है एक, कामयाब होना के लिए कहावत है, पांव फिसल जाए जुबान नहीं फिसलनी चाहिए।
जम्मू कश्मीर चुनाव ओर हरियाणा चुनाव में ओबीसी को रिप्रेजेंटेशन नहीं दिया।
चेयरमैन ओबीसी ऑर्नामेंटल पोस्ट है,
सीईसी, और अन्य बॉडी में भी ओबीसी का रिप्रेजेंटेशन कम है।
मामन खान का बयान किसके बारे में था, इसका असर ये हुआ 11 में से 1 सीट हम जीत पाए।
बीजेपी ने नरेटिव बनाया, बटोगे तो कटोगे।
बीजेपी ने चुनाव में धनबल का इस्तेमाल किया।
जहां हमारी सरकार है, कर्नाटक में जातिगत जनगणना हो गई है, लेकिन पब्लिश नहीं की,
जहां हमारी सरकार है वहां हमे इसे सीरियसली लेना चाहिए, LOP को मैने यह बात सामने रखी।
केंद्र सरकार से गुजारिश है जातिगत जनगणना करवाए।
मैने अपना इस्तीफा आग्रह से वापस लिया है।
मुझे कहा गया है, आपकी बात सुनी गई है।
मेरे पास बीजेपी के जाने का ऑफर था – कैप्टन अजय यादव