कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने को लेकर हुई विधायक दल की बैठक
बैठक में कांग्रेस के तीनों पर्यवेक्षको ने विधायकों की जानी राय
*बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन ने दी जानकारी*
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीटिंग में प्रस्ताव रखा था हाई कमान तय करें विधायक दल का नेता कौन बनेगा लेकिन पार्टी आला कमान चाहती की सभी विधायकों से उनकी राय भी जानी जाए
इसलिए सभी विधायकों से अलग-अलग राय ली गई है — अजय माकन
बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया है इस प्रस्ताव के तहत विधायकों की राय को आला कमान के पास भेजा जाएगा और आला कमान फैसला करेगा विधायक दल का लीडर कौन होगा — अजय माकन
सभी विधायकों ने पार्टी हाई कमान को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दिया है– अजय माकन
हमने सभी विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी राय जानी है
विधायकों की राय को पार्टी हाई कमान को अवगत करवा दिया जाएगा
अब पार्टी हाई कमान विधायक दल के नेता पर फैसला करेगा– माकन