*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा आज सभी मंत्रिमंडल के साथियों ने पदभार ग्रहण किया है
आज प्रातः जब मैं कार्यलय में आया तो सबसे पहले जिस फाइल पर साइन हुए है वो उसमें किडनी के मरीजों का ईलाज हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में फ्री होगा
एक डायलिसिस के लिए 2500 तक का खर्चा आता है , महीने में कई डायलिसिस होते है , अब किसी भी मरीज को खर्च नही उठाना पड़ेगा- सीएम
भाजपा की तीसरी बार की सरकार बड़े बहुमत के साथ बनी है
हमारी सरकार ने 10 सालो में ईमानदारी से काम किए है
जो नैरेटिव कांग्रेस ने खड़ा किया था उसका जवाब जनता ने देने का काम किया है
सीएम ने कहा कि गरीब व्यक्ति के द्वारा चुनी हुई सरकार है , 2 करोड़ 80 लाख लोगों ने इस सरकार को चुना है सभी का धन्यवाद करता हूँ
जन मानस की अहम भूमिका सरकार के चयन में रही है — सीएम
विपक्ष ने किसानों को भड़काने का काम किया गया
युवाओ को अविश्वास में धकेलने का काम किया — सीएम
*कांग्रेस ने हमारे खिलड़ियों को इस्तेमाल किया*
*हमें गौरव दिलाने वाले खिलाड़ियों को भी कांग्रेस ने यूज किया है*– सीएम
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कैबिनेट की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया है जो एससी में वर्गीकरण का फैसला था
हमने फैसला लिया है वर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आज से लागू करने का फैसला लिया है
धान की खरीद को लेकर भी रिव्यू किया है
मुख्यमंत्री ने कहा एक-एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है
17 प्रतिशत की नमी से कम कोई भी ढेरी दिखाई नही देगी अगर उसमें नमी ज्यादा है तो उसके लिए थोड़ा वेट करना पड़ेगा- सीएम
सीएम नायब सैनी ने दी जानकारी
विधानसभा का सत्र जल्द बुलाया जाएगा
त्योहार के बाद सत्र बुलाया जाएगा
विधानसभा के सत्र में विधायक पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे
हमने किसानों को अब तक 3 हजार 56 करोड़ धान खरीद के दिए हैं
3 लाख 44 हजार मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई है बाजरे की खरीदी के लिए 331करोड़ रुपए किसानों के खाते में दिए गए हैं
मोदी जी की गारंटी और सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र होगा
पूरे हरियाणा को परिवार मानता हूं
सीएम ने कहा पराली पर हरियाणा का किसान प्रबुद्ध किसान है पराली प्रबंधन के लिए जो मशीनरी की आवाश्यकता है वो हम मुहैया कराएंगे
हमारा किसान समझदार किसान है हमें किसान पराली के समाधान में सरकार का साथ देगा- सीएम
सीएम ने किसानों पर पराली जलाने को लेकर सख्ती के सवाल को टाल दिया
सीएम ने कहा आज प्रदेश के 24 हजार युवाओं को हमने नौकरी दी है
मेरे साथ 25 हजार युवाओं ने भी ज्वाइन किया है
सीएम नायब सैनी की चेतावनी
*मैं ऐसे लोगों को आज चेतवानी देता हूं जो आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं वो या तो प्रदेश छोड़ दें या सुधार कर लें* नहीं तो सुधार हम कर देंगे
*पराली के मामले में अगर सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यसचिव को बुलाया है तो वो जरूर जाएंगे*
हमने जो प्रबंध किए हैं उसकी जानकारी देंगे
हमारे किसान पराली नहीं जलाएंगे- सीएम