RJD MLA Mukesh Yadav Death Threat: बिहार में एनडीए की सरकार है और विपक्ष के नेताओं को इन दिनों धमकी मिलने लगी है. किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी गई थी कि अब खबर सामने आ रही है कि आरजेडी के विधायक मुकेश कुमार यादव को जान से मारने की धमकी दी गई है.
25 लाख रुपया रंगदारी मांगी गई है. इस मामले में बीते बुधवार (16 अक्टूबर) को सीतामढ़ी में ही विधायक के निजी सचिव ने शिकायत दर्ज कराई है.
आवेदन में कहा गया है कि सीतामढ़ी के बाजपट्टी से आरजेडी के विधायक मुकेश कुमार यादव को जान से मारने की धमकी व्हाट्सएप कॉल करके दी गई है. उनसे रंगदारी में 25 लाख रुपये की मांग की गई है. आवेदन में बताया गया है कि मोबाइल नंबर 8709193240 से यह धमकी दी गई है. कॉलर आईडी पर यह नंबर किसी सोनू झा शूटर के नाम से दिखा रहा है.
15 अक्टूबर को आया था कॉल
मुकेश कुमार यादव के निजी सचिव अभिराम पांडेय ने आवेदन में कहा कि विधायक का फोन उन्हीं के पास रहता है. उनके मोबाइल पर 15 अक्टूबर की शाम 7:50 बजे फोन करके रंगदारी की रकम देने के लिए धमकी दी गई. उन्होंने बताया कि फोन उनके पास रहता है तो उन्होंने ही रिसीव किया था. फोन करने वाले ने कहा, “मैं सोनू झा बोल रहा हूं. विधायक को इतना गोली मारूंगा कि उसकी लाश पहचानने लायक नहीं रहेगी. भला इसी में है कि जहां कहे हैं वहां 25 लाख रुपये पहुंचाओ.”
फोन करने वाले ने पीए को आगे कहा, “जल्दी विधायक से बात कराओ नहीं तो तुमको और तुम्हारे परिवार बच्चों का जो हाल करेंगे वो सपने में भी नहीं सोचा होगा.” उधर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा है कि विधायक को धमकी देने के आरोपित शख्स को छह घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है.