Surinder Chaudhary Profile: केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए चुनाव के बाद नई सरकार का गठन हो चुका है। उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इनके साथ ही जम्मू-कश्मीर की नेशनल कान्फ्रेंस की नवगठित सरकार में सुरिंदर कुमार चौधरी उपमुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे। सुरिंदर चौधरी को भी उमर अब्दुल्ला के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई।
जम्मू-कश्मीर की नई उमर अब्दुल्ला की सरकार ने सुरिंदर चौधरी को उपमुख्यमंत्री बना कर नेशनल कान्फ्रेंस ने ये संदेश दे दिया है कि उनकी पार्टी की नवगठित सरकार जम्मू और कश्मीर में मुस्लिम और हिंदुओं को साथ लेकर चलना चाहती है। आइए जानते हैं कौन हैं सुरिंदर चौधरी? जिन पर उमर अब्दुल्ला की नई सरकार में मिला है इतना बड़ा इनाम?
कौन हैं सुरिंदर चौधरी
सुरिदंर चौधरी जम्मू-कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में नौशेरा विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर जीत हासिल की और भाजपा को बड़ा झटका दिया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर कुमार चौधरी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना को इस चुनाव में 7819 वोटों से हराकर पटखनी दी है।
महज आठवीं पास हैं सुरेंद्र सिंह?
56 वर्षीय सुरिंदर कुमार चौधरी का जन्म जम्मू के मारह में हुआ था। सुरिंदर कुमार चौधरी के पिता का नाम दयाल चंद है। चौधरी महज आठवीं पास हैं। उन्होंने 1999 में गजानसू के गवर्नमेंट हाई स्कूल से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है।