हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली का बयान बिनोद तावड़े , सतीश पुनिया , नायब सैनी , कृष्ण पाल गुर्जर भी आज बैठक में मौजूद थे
इसमे वाल्मीकि जयंती के शुभआवसर पर शपथ ग्रहण समारोह होंना है उसको लेकर तैयारी की समीक्षा की गई है
बडोली ने कहा कि हमारी सरकार ने हैट्रिक लगाने का काम किया है
बडोली ने कहा कि व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई है
कल अमित शाह ऑब्जर्वर के रूप में आगमन रहेगा
पंचकमल कार्यलय में सुबह 10 बजे विधायक दल को दिया है निमंत्रण
अमित शाह के आने के बाद बैठक शुरू होगी
विधायक दल का नेता चुनने के बाद सरकार बनाने की सभी औपचारिकता पूरी की जाएगी
गैर राजनीतिक संगठनों को भी बुलाया गया है
बडोली ने कहा देश भर में कांग्रेस ने जीत की तैयारी की थी मगर जिस तरीके से भाजपा की जीत हुई है उसकी पृरी खुशी है
वहीं अमित शाह को ऑब्जर्वर नियुक्त करने पर चल रही चर्चाओ पर बोले बडोली कहा हर काम कभी ना कभी होता है