Salman Khan Farmhouse: बाबा सिद्दीकी की हत्या से एक तरफ मातम छाया हुआ है, तो दूसरी तरफ सलमान खान की सुरक्षा को लेकर सभी की चिंता बढ़ गई है। बिश्नोई गैंग एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर इस हत्या की जिम्मेदारी ले चुका है।
अब उनके ऐसा करने के बाद पुलिस सलमान खान को लेकर बेहद चौकन्नी हो चुकी है। बार-बार सलमान खान को मिल रही बिश्नोई गैंग से धमकियां और कभी उनके घर पर होने वाली फायरिंग, तो कभी उनके करीबी के कत्ल इस बात का संकेत है कि लॉरेंस बिश्नोई एक मौके की फिराक में है।
सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस में बढ़ी सुरक्षा
अब एक्टर की जान को खतरा होने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। गैलेक्सी अपार्टमेंट में भी सिक्योरिटी बढ़ाई दी गई थी। वहीं, अब खबर आई है कि सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुंबई पुलिस अब काफी अलर्ट हो चुकी है। बता दें, सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस में एक ही सड़क जाती है, जिसका रास्ता गांव से होकर गुजरता है। अब यहां भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस कर रही नाकाबंदी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने कहा है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो सबसे पहले उन्हें सूचित करना है। पुलिस के साथ-साथ बाकी एजेंसियों को भी हर इनपुट पर बारीकी से नजर रखने को कहा गया है ताकि वक्त रहते हर मुमकिन एक्शन लिए जा सकें। अब सलमान खान के फार्म हाउस के अंदर और बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। इतना ही नहीं खबर तो ये भी है कि कई रास्तों पर नाकाबंदी भी की गई है। आती-जाती गाड़ियों को चेक किया जाएगा ताकि कोई भी अनहोनी न हो सके।