मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज कल यानी 14 अक्टूबर को शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दे सकती है. कंपनी अपनी बोर्ड मीटिंग के दौरान शेयरहोल्डर्स को एक पर एक बोनस शेयर जारी करने के रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर सकती है.
ऐसा माना जा रहा है कि दिवाली से पहले रिकॉर्ड डेट को तय किया जा सकता है. कंपनी ने सितंबर में हुई एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरहोल्डर्स को 1:1 बोनस शेयर जारी करने का फैसला लिया था. इसका मतलब है कि एक शेयर के साथ ही RIL के एक बोनस शेयर फ्री में मिलेंगे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का बोनस शेयर भारत के शेयर बाजार में सबसे बड़ा ऑफर होगा. अभी इसके रिकॉर्ड डेट की सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन कल इसपर मुहर लग सकती है. अगर रिकॉर्ड डेट का ऐलान होता है तो रिलायंस के शेयरों में भी तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर मामूली तेजी के साथ 2,749 रुपये पर थे.
डबल हो जाएगा निवेशकों का शेयर
जब रिलायंस इंडस्ट्रीज बोनस शेयर आपके डीमैट अकाउंट में भेजेगी तो आपके रिलायंस के शेयरों की संख्या डबल हो जाएगी. यानी अगर मौजूदा प्राइस 2,749 रुपये में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदा है तो बोनस शेयर जारी होने के बाद डीमैट अकाउंट में रिलायंस में निवेशित शेयरों की संख्या डबल हो जाएगी. दरअसल, बोनस शेयर की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि कल यानी 14 अक्टूबर 2024 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डारयेक्टर्स की मीटिंग होगी.
5 सितंबर को रिलायंस के बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी थी. 1:1 बोनस शेयर का मतलब यह है कि जिन निवेशकों ने रिलायंस के शेयरों में निवेश किया है, उनके हर एक शेयर पर एक शेयर फ्री में यानी बोनस के तौर पर मिलेगा.
7 साल बाद बोनस शेयर जारी करेगी कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. इसका मतलब है कि एक शेयर पर 10 रुपये फेस वैल्यू का नया इक्विटी शेयर दिया जाएगा. हालांकि बोनस शेयर का फायदा उसी निवेशक को मिलेगा, जो रिकॉर्ड डेट तक ही शेयर खरीद पाएगा. यह साल साल में पहला मौका है जब Reliance Industries बोनस दे सकती है. रिलायंस ने इससे पहले सितंबर, 2017 में 1:1 बोनस शेयर जारी किये थे. उससे पहले साल 2009 में ऐसे ही बोनस शेयर जारी किए गए थे.
एक और बड़ा ऐलान करेगी कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज 14 अक्टूबर को बोर्ड मीटिंग के बाद अपनी सितंबर तिमाही के नतीजे (Reliance Industries Q2FY25 Results) भी जारी करेगी. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए रिलायंस के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट पर बोर्ड मंजूरी दे सकता है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)