महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP (अजित पवार) गुट के सीनियर नेता बाबा सिद्दीकी की रविवार रात हत्या कर दी गई। बांद्रा ईस्ट में दफ्तर के पास 3 शूटरों ने बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की। इस दौरान बाबा सिद्दीकी के पेट और सीने में तीन से चार गोलियां लगीं। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में मुंबई के लीलावती अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बाबा सिद्दीकी को मृत घोषित कर दिया। बाबा सिद्दीकी की इस प्रकार हत्या से पूरे महाराष्ट्र में खलबली मची हुई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र और देश का सियासी माहौल भी गर्म है।
यहां तक कि बाबा सिद्दीकी की हत्या से पूरा बॉलीवुड भी सन्न है। बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड से बेहद नजदीकी कनेक्शन था। खासकर मशहूर एक्टर सलमान खान के साथ बाबा सिद्दीकी का रिश्ता काफी करीब का था। इसलिए बाबा सिद्दीकी की इस हत्या में सलमान खान का जिक्र हो रहा है और यह जिक्र कोई और नहीं कर रहा। बल्कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि सलमान खान की मदद के चलते बाबा सिद्दीकी को मौत के घाट उतारा गया है।
इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा है कि हम सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे। दरअसल, ‘शुबू लोंकर महाराष्ट्र’ नाम के अकाउंट से यह पोस्ट की गई। इसमें लिखा गया- “ओ३म् जय श्री राम, जय भारत.” जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं. किया वही सत्कर्म था, जो निभाया मित्रता का धर्म था.”
पोस्ट में आगे लिखा- सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे. पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया. आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था. इसके मरने का कारण दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था.” पोस्ट में अनुज थापन का नाम भी है, जिसने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी, और पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी। गैंग का कहना है कि यह हत्या उसका बदला है।
पोस्ट में आगे लिखा गया- “हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना. हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे. हम ने पहले वार कभी नहीं किया. जय श्री राम जय भारत, सलाम शहीदां नू.”