*मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अशोक तंवर के कांग्रेस के जाने पर कहा कि अशोक तंवर कई पार्टियों में रहे है*
*अशोक तंवर ने कई पार्टियों का स्वाद चखा है , प्रदेश के लोग जानते है उन्होंने सभी पार्टियों का स्वाद चखा है*
हरियाणा का हर जिला फोर लेन से जुड़ा है
20 किलोमीटर पर बेटियों के लिए कॉलेज खड़ा हुआ है
आज लाखो की संख्या में बेटियां नजदीक कॉलेज होने के चलते बेटियां नजदीक शिक्षा प्राप्त कर रही है
सीएम ने कहा हमारा संकल्प है कि बिना पर्ची खर्ची के हम लोगों को नोकरियाँ देग
कांग्रेस के लोगों ने पहले ही हिस्से बांटने शुरू कर दिए है , इनके बयानों से पता लग रहा है किस तरह से भरष्टाचार बढ़ा है