चेन्नई. लोकप्रिय तमिल अभिनेता और सुपरस्टार रजनीकांत को सोमवार देर रात ग्रीम्स रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके पेट के निचले हिस्से में स्टेंट डाला गया है। मंगलवार को अभिनेता रजनीकांत की इलेक्टिव प्रक्रिया की गई। यह प्रक्रिया कैथ लैब में तीन विशेष डॉक्टरों की एक टीम द्वारा की गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। उन्हें शाम को कार्डियक आईसीयू से वार्ड में ले जाने की प्लानिंग है। उनको अभी अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा। वे दो-तीन दिन अस्पताल में ही रहेंगे। इससे पहले भी रजनीकांत को इसी तरह की स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्हें कैरोटिड आर्टरी रीवैस्कुलराइजेशन प्रोसेस से गुजरना पड़ा था और कुछ दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
क्या है इलेक्टिव प्रोसीजर
इलेक्टिव प्रोसीजर एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसे हार्ट संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए अपनाया जाता है। इसके जरिए हार्ट संबंधी बीमारियों के लक्षणों को कम किया जाता है। इलेक्टिव कार्डियक प्रोसीजर में बाईपास सर्जरी, पेसमेकर इम्प्लांटेशन और एंजियोप्लास्टी आती है।
राज्यपाल, सीएम स्टालिन ने स्वस्थ होने की कामना की
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, मैं दुनियाभर में रजनीकांत के लाखों समर्पित प्रशंसकों के साथ खड़ा हूं और उनके (रजनीकांत के) शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी रजनीकांत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सोशल मीडिया के जरिए उनके प्रशंसकों ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।