चंडीगढ़ : हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि इस बार राज्य के सरकारी स्कूलों में 1 अप्रैल, 2018 को शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक नामांकित होने वाले सभी बच्चों को उनके स्कूल में नामांकन के साथ ही नि:शुल्क पुस्तकें भी प्रदान की जाएंगी।
श्री शर्मा ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् इस वर्ष सरकारी स्कूलों में नामांकित होने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके प्रवेश के साथ ही उन्हें नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाएगी ताकि विद्यार्थी शैक्षणिक वर्ष की शुरूआत से ही सभी विषयों की गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक के करीब 17 लाख 2 हजार विद्यार्थियों को 112 शीर्षकों (टाईटल्स) की पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी जिन पर लगभग 40 करोड़ रूपए की लागत आएगी।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में पाठ्य पुस्तकें विलम्ब से छपती आ रही हैं परन्तु इस वर्ष विभाग ने समयबद्ध तरीके से सभी कक्षाओं की पुस्तकों का मूल्य निर्धारण करके चयनित 6 फर्मों को 45 दिनों के अन्दर पाठ्य पुस्तकें मुद्रित करने का निर्देश दिया। इस बार ये पुस्तकें समय पर छप कर तैयार हो गई हैं।
श्री शर्मा ने इस कार्य को राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र आरंभ होने के समय पुस्तकें प्राप्त होने से उनके सीखने के परिणामों में भी सुधार होगा।