शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र में विश्वसनीय जानकारी से पता चला है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को अत्यधिक शराब पीने के कारण तीव्र लीवर सिरोसिस के कारण मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होने आम आदमी पार्टी के साथ साथ अस्पताल के अधिकारियों से लोगों के हित में उनके स्वास्थ्य की स्थिति का विवरण प्रदान करने की अपील की है।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा,‘‘ विश्वसनीय जानकारी के अनुसार , श्री भगवंत मान लीवर सिरोसिस की तीसरी यां चैथी स्टेज में हैं इसीलिए उन्हे शराब से दूर रहने यां लीवर ट्रांसप्लांट करवाने के लिए कहा गया है। कल रात उन्हे इमरजेंसी की स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा , क्योंकि उनके फेफड़ों और पेट में तरल पदार्थ जमा हो गया, जिसके कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, ये सभी लीवर सिरोसिस से पीड़ित के सामान्य लक्षण हैं।’’
सरदार मजीठिया ने कहा कि आप सरकार पूरे मामले को गुप्त रखने की कोशिश कर रही है। उन्होने कहा,‘‘ आज सुबह जब मैने इस मुददे पर टवीट किया, उसके बाद ही सरकार ने एक लाइन का बयान जारी किया कि मुख्यमंत्री को रूटिन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ उन्होने कहा कि अगर चेकअप नियमित था तो मुख्यमंत्री को रात ही में अस्पताल में भर्ती कराने की कोई आवश्यकता नही थी। उन्होने कहा,‘‘ इसके अलावा ऐसी खबरें है कि उन्हे कुछ और दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती रहना होगा,जिससे संकेत मिलता है कि वह गंभीर बिमारियों से पीड़ित हैं। उन्होेने कहा कि क्योंकि श्री भगवंत मान एक संवैधानिक पद पर हैं और पंजाब एक संवेदनशील सीमावर्ती राज्य है, इसीलिए पंजाबियों को उनके स्वास्थ्य की सही स्थिति के बारे में बताया जाना चाहिए।’’
वरिष्ठ अकाली नेता ने कहा कि यह पहली बार नही है कि जब मुख्यमंत्री की तबीयत खराब हुई है। उन्होने कहा,‘‘ कुछ दिन पहले भी उन्हे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था और उन्हे दिल्ली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था। अब फिर से उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हे अस्पताल में लंबे समय तक रहना होगा।’’ इसे एक गंभीर मुददा बताते हुए सरदार मजीठिया ने कहा,‘‘ मुख्यमंत्री ने यह कहते मामले को टालने की कोशिश की कि अगर वह अपने जूते के फीते भी बांधने के लिए झूकते हैं तो लोग कहते हैं कि वह गिर गए हैं। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री फीते वाले जूते नही पहनते हैं। इसके अलावा श्री मान की स्वास्थ्य स्थ्तिि के बारे गोपनीयता से पंजाबियों के मन में और अधिक चिंता और घबराहट पैदा कर रही है। इसे तत्काल सार्वजनिक किया जाना चाहिए ताकि ऐसी स्थिति से बचा जा सके जिससे बेवजह तामिलनाडू में सुश्री जयललिता के मामले में हुई अप्रत्याशित घटना की जांच की आवश्यकता न पड़े।’’
अकाली नेता ने कहा कि पंजाब में आप सरकार ने मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे पूछे जाने पर लगातार टालमटोल की और यह नही बताया कि उन्हे बार-बार दिल्ली के अस्पताल में भर्ती क्यों होना पड़ा। उन्हेाने कहा,‘‘ मुझे बताया गया कि देर रात की इमरजेंसी के कारण मुख्यमंत्री को कल दिल्ली नही लाया जा सका और इसी वजह से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लीक हो गई। मैं सरकार और दिल्ली एवं मोहाली के अस्पताल प्रशासन के अपील करता हूं कि वे श्री भगवंत मान की बीमारियों और उनके उपचार के बारे में जानकारी दें।’’ सरदार मजीठिया ने श्री मान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।