BJP MLA Suryakanta Vyas Death: जोधपुर के सूरसागर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास ने बुधवार (25 सितंबर) को इस दुनिया को अलविद कह दिया. व्यास लंबे समय से बीमार थीं.
वहीं उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “राजस्थान के सूरसागर की पूर्व विधायक और भाजपा की वरिष्ठ नेता सूर्यकांता व्यास जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. क्षेत्र में जनकल्याण के अपने कार्यों के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा. हाल की मेरी जोधपुर यात्रा के दौरान उनसे मिलने का अवसर प्राप्त हुआ था, जब उन्होंने विशेष रूप से एयरपोर्ट आकर मुझे आशीर्वाद दिया. शोक की इस घड़ी में मैं उनके प्रशंसकों और परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति!”
सीएम भजनलाल ने भी दुख जताया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सूर्यकांता व्यास के निधन पर शोक जताते हुए कहा, “सूरसागर विधानसभा से पूर्व विधायक, भाजपा परिवार की वरिष्ठ सदस्या, सूर्यकान्ता व्यास ‘जीजी’ के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ.” उन्होंने लिखा कि कुछ दिन पूर्व ही उनसे भेंट हुई थी जहां उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि मेरे प्रति उनका अपार स्नेह और वात्सल्य सदैव बना रहा.”
उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अनेक नेताओं ने व्यास के निधन पर शोक जताया है.
6 बार बनीं विधायक
बता दें कि सूर्यकांता व्यास 1990 में पहली बार विधायक चुनी गई थीं. वह सूरसागर एवं जोधपुर सीट से तीन तीन बार विधायक रहीं. उन्हें 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया.