पंचकुला -प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री व चार बार विधायक चुने गए श्री चंद्रमोहन ने आज अपना संकल्प पत्र क्षेत्र वासियों के सम्मुख पेश किया। इस संक्ल्प पत्र में श्री चंद्रमोहन ने जहां एक और अपने क्षेत्र पंचकुला के लिए बड़ी संख्या में संकल्पों का एैलान किया है वहीं कुछ संकल्प उन्होंने हरियाणा की जनता के लिए भी किये हैं।
उन्होंने अपने संकल्प पत्र में जिन मुद्दों को विशेष तौर पर तवज्जो दी है उनमें सेक्टर-23 व झुरी वाला में डंपिंग ग्राउंड का पक्का समाधान, किसानों को बिजली के लिए टयूबवेल कनेक्शन देना, बरवाला में 100 बेड का मल्टीस्पेशिलटी अस्पताल बनाना, बरवाला ब्लाक को मक्खियों से मुक्ति दिलाना तथा पंचकुला की जनता को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाना शामिल है।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि वह अपने क्षेत्र के लोगों के लिए चौबिस घंटे तीन सौ पैंसठ दिन उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू करने, सरकारी कार्यालयों में अफसरों से मिलने के लिए महिलाओं के लिए अलग समय निर्धारित करने और किसानों को उनकी उपज का भुगतान 48 घंटे में करने का भी संकल्प लिया। चंद्रमोहन ने कहा कि वह पंचकुला को स्मार्ट सिटी बनाने का भी संकल्प लेते हैं। उन्होंने बरवाला को सब डिवीजन बनाने का भी संकल्प लिया। चंद्रमोहन ने इस अवसर पर कहा कि यह केवल घोषणा पत्र नहीं हैं बल्कि प्रदेश वासियों की सभी समस्याओं का समाधान है।
चंद्रमोहन के सुपुत्र श्री सिद्धार्थ बिश्नोई ने कहा कि ज्ञान चंद गुप्ता प्रदेश के स्पीकर रहे हैं लेकिन किसी की बात नहीं सुनते हैं जबकि उनके पिता श्री चंद्रमोहन एक अच्छे लिस्नर (श्रोता) हैं और हर किसी की सुनते हैं।
चंद्रमोहन के संकल्पों की फेहरिस्त काफी लंबी है। इस संकल्प पत्र में शहर और जिले के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश की गई है और हर समस्या के समाधान का संकल्प लिया गया है। इस संकल्प पत्र में युवाओं, महिलाओं, बुर्जुगों, दलितों, पिछड़ों, कामगरों, बच्चों और वेतनभोगी कर्मचारियों की समस्याओं का निदान करने का संकल्प लिया गया है।
संकल्प पत्र में जिन विषयों को लेकर विशेष तौर पर बात की गई है, वह इस प्रकार से हैं।
गारबेज प्रोसेसिंग युनिट को रिहायशी इलाके के बाहर लगाया जाएगा तथा सभी गाँवों को मॉडल गाँवों के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) एवं उचित भाव की गारंटी और किसानों की उपज का भुगतान 48 घण्टे में करवाने का प्रयास किया जाएगा।
आवारा पशुओं के मुद्दे को गंभीरता से लेकर इस समस्या का हल किया जाएगा। आवारा पशुओं पर नियंत्रण की पूर्णतः पुख्ता व्यवस्था बनाना तथा नगर निगम पंचकूला में आने वाले लगभग सभी गाँवों में उपलब्ध नगरपालिका भूमि पर बड़े पैमाने पर गाय/भैंसों के लिए शेड का निर्माण होगा। पंचकूला शहर और नगर निगम सीमा में आने वाले आस-पास के गाँवों में आवारा कुत्तों पर नियंत्रण की पूर्णतः पुख्ता व्यवस्था बनाना तथा पूर्ण नसबंदी और टीकाकरण सुनिश्चित होगी।
पानी की सप्लाई सुचारू की जाएगी तथा लिंक रोड्स एवं गलियों की हालत सुधारी जाएगी। बच्चों को खेल की ओर प्रोत्साहित करने के लिए हर गाँव में खेल पार्क एवं एक अंतराष्ट्रीय स्टेडियम बनवाया जाएगा।
घग्गर के किनारे पूजा-पाठ के लिए नए एवं पक्के घाट बनाए जाएंगे। गाँवों की एंट्री-एक्जिट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायेंगे। बढ़ती आबादी को देखते हुए लाल डोरा बढ़ाया जाएगा तथा कुटीर उद्योग, बुटीक और स्ट्रीट आर्ट जैसी गतिविधियों के लिए योजना बनवाई जाएगी।
पंचकूला क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएंगी। हर पांच गाँव में फिजियोथेरेपी और ऑर्थापेडिक सेंटर स्थापित किए जाएंगे। खाली पड़े प्लाटों व एरिया से जंगली घास की नियमित कटाई करवाई जाएंगी जिससे डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव हो सके। सरकारी डिस्पेंसरियों का आधुनिकरण किया जाएगा व स्पेषलिस्ट डॉक्टर की नियुक्तियां सुनिष्चित की जाएंगी एवं 24 घण्टे आपतकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। गाँवों से शहर के हस्पतालों के लिए मुफ्त एम्बोलैंस सेवा प्रदान की जाएंगी। प्रत्येक गाँवों में सरकारी सेवाओं के लिए सेवा केन्द्र स्थापित करवाए जाएंगे जिससे सरकारी सेवाओं के लिए ग्राम वासियों को शहर के चक्कर न लगाने पड़ें।
उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकारी अस्पतालों की हालत में सुधार कर उन्हें वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। सरकारी डिस्पेंसरियाँ बेहतर बनाई जाएंगी जिससे छोटी बिमारियों का ईलाज वहीं पर संभव हो सके। सिविल अस्पताल में पीजीआई के स्तर का ईलाज उपलब्ध करवाया जाएगा। बरवाला में 100 बिस्तर का मल्टीस्पेशेलिटी अस्पताल का निर्माण करवाया जाएगा तथा हरियाणा को फिर से नशा व अपराध मुक्त बनाया जाएगा।
चंद्रमोहन ने कहा कि कांग्रेस की जीत पर प्रदेश वासियों में महिलाओं को हर महीने रू 2000 दिये जायेंगें तथा रू 500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जायेगा। ओपीएस की बहाली होगी, बुढ़ापा पेंशन रू 6000 दी जायेगी तथा दिवयांग व विधवा पेंशन भी दी जायेगी। हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी तथा 25 लाख तक मुफ़्त इलाज होगा। गरीबों के लिए 100 गज का प्लॉट तथा रू 3.5 लाख की लागत से 2 कमरों का मकान दिया जायेगा।
पुलिस व्यवस्था की कार्यप्रणाली को सुचारू किया जाएगा एवं प्रत्येक सेक्टर, कालोनी एवं गाँवों में पुलिस बीट बूथ स्थापित किए जाएंगे जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। प्रत्येक गाँव में सेंट्रलाइज्ड एसी कम्युनिटी सेंटर का निर्माण किया जाएगा एवं गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रत्येक गाँव में खेल स्टेडियम बनाया जाएगा और प्रत्येक स्टेडियम में अनुभवी खेल कोच की नियुक्ति की जाएगी ताकि युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके। पंचकूला को स्मार्ट सिटी की सूची में लाने के लिए प्रयास किये जाएंगे तथा पंचकुला को क्राइम फ्री बनाया जाएगा। बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम मजबूत किया जाएगा जिससे पंचकूला को बाढ़ मुक्त किया जाएगा। सेक्टर-19 एवं अन्य अंडरपासों में पानी की निकासी का पूरा इंतजाम किया जाएगा।
पंचकूला में अग्नि सुरक्षा व इमरजेंसी सेवाऐं दुरुस्त की जाएंगी। पंचकूला में घग्गर पार के सेक्टरों/गाँवों में रूके हुऐ कार्यों को निष्चित समय में पूरा करवाया जाएगा। हर्बल पार्क, व अन्य पार्कों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। पंचकूला हल्के के घरों में साफ पीने के पानी को नियमित रूप से पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।
चण्डीगढ़-पंचकूला यातायात के सुचारू प्रवाह के लि, नये विकल्पिक मार्ग बनाये जाएंगे। शराब के ठेके रिहायशी क्षेत्रों से बाहर ले जाये जाएंगे।एचएसवीपी द्वारा मांगी जा रही एनहैंसमेंट को खत्म करवाने का प्रयास किया जाएगा। पंचकूला के नागरिकों को फ्री वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जाएगी। पंचकूला में लोगो के लिए निर्धारित स्थलों पर आधुनिक कार वॉशिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा और वेस्ट पानी को रिसाइकल करके पुनः दूसरे कार्यों के लिए प्रयोग में लाया जाएगा।
नगर निगम, पंचकूला में हुई धांधली व भ्रष्टाचार की जांच करवाई जाएगी और जो भी सम्मलित ठेकेदार पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्यवाई जाएगी। बरवाला में 100 बिस्तर का मल्टीस्पेशेलिटी अस्पताल का निर्माण करवाया जाएगा। बरवाला ब्लॉक में मक्खियों से छुटकारा मिलेगा तथा आवारा पशुओं पर नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था होगी। पंचकुला में आईएसबीटी स्थापित किया जायेगा तथा बरवाला को सब डिवीजन का दर्जा दिलवाया जायेगा।
सुविधाओं के साथ, सेक्टर-20 में स्थित श्मशान घाट का विकास होगा। राजीव कॉलोनी और इंदिरा कॉलोनी वासियों के लिए मुख्य सड़क से कॉलोनी तक पुल बनाया जाएगा। बुज़ुर्ग के लिए उचित सुविधा के साथ वृद्धाश्रम का विकास और नए वृद्धाश्रम का निर्माण होगा। बुज़ुर्ग के लिए डोर स्टेप मेडिकल सुविधा का प्रवधान होगा।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए रोडवेज की बसों में सभी तीर्थ स्थलों की यात्रा फ्री उपलब्ध करवाई जाएंगी।
60 साल से ऊपर के नागरिाकों को बस की सुविधा फ्री की जाएगी। बीपीएल परिवारों का सर्वे दोबारा किया जाएगा ताकि वंचित व जरूरत़मंद व्यक्तियों के बीपीएल कार्ड बन सकें। बीपीएल परिवारओं को मिल रहे राशन की गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा। सभी सार्वजनिक शौचालयों को दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जाएगा। सरकारी इमारतों को दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जाएगा। दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए नौकरी के अवसर प्रदान कराने का प्रयास किया जाएगा। वकीलों को नये चेम्बर्स के लिए ज़मीन उपलब्ध करवाना एवं वाहनों के पार्किंग की समस्या को दूर करना प्राथमिकता होगी।