कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा आपको दो तस्वीरें दिखाना चाहती हूं
हरियाणा और केंद्र सरकार ने किसानों पर लाठीचार्ज किया
किसान दिल्ली जाना चाहते थे लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया
चुनाव में इनका भी हिसाब होगा
किसान आंदोलन में देश के किसान अपना अधिकार मांग रहे थे 750 किसानों की शहादत हुई
किसानों पर फर्जी केस दर्ज किए गए उन्हें गुंडा बदमाश कहा गया लेकिन मोदी को काले कानून वापिस लेने पड़े
बीजेपी एमपी कंगना ने कहा कानून वापिस आने चाहिए
इसका फैसला हरियाणा के लोग करेंगे कानून वापिस आएंगे या नहीं किसान की हितैषी सरकार बनेगी या किसानों की दुश्मन
कंगना के बयान पर अभी तक भाजपा चुप है किसी नेता का बयान नहीं आया–सुप्रिया श्रीनेत
क्या हम भाजपा की चुप्पी को हम कंगना के बयान पर उसकी सहमति माने
10 सालों में हरियाणा के किसानों की हालत बदतर हो चुकी है–सुप्रिया श्रीनेत
अग्निवीर योजना लाकर जवानों का हक भी छीन लिया उनका शहीद होने का दर्जा भी छीन लिया
हरियाणा के युवा इजरायल जाने के लिए मजबूर हैं–सुप्रिया श्रीनेत
हरियाणा में पढ़े-लिखे युवाओं को सफाई कर्मचारियों की नौकरी भरनी पड़ती है–सुप्रिया श्रीनेत
हरियाणा में बेरोजगारी तीन गुना हो चुकी है
हमारी जिन बेटियो ने हरियाणा और देश का मान बढ़ाया उन्हें सड़कों पर घसीटा जाता है
हरियाणा चुनाव में 10 साल का हिसाब करेगा
पहले आप चुप रहते हो जब सब चौपट हो जाता है तब आप मुख्यमंत्री बदलते हो
नशे की वजह से अगर मौतों का आंकडा देखा जाए तो हरियाणा पंजाब से आगे है–सुप्रिया श्रीनेत
भ्रष्टाचार के मामले में हरियाणा की कोई बराबरी नहीं है घोटालों से पूरा हरियाणा आतंकित है–सुप्रिया श्रीनेत
10 साल में आपने लोगों के लिए क्या किया
खट्टर को तो बदल दिया है। लेकिन लोग अपना हिसाब करेंगे अब भाजपा की जमानत जब्त होगी
हम लोगों के बीच गारंटी लेकर आए हैं हम जुमले नहीं देते हम अपने वादे पुरे करते हैं हमने कांग्रेस शासित प्रदेशों में अपने वादे पूरे कर के दिखाए हैं–सुप्रिया श्रीनेत
हम ओपीएस को बहाल करेंगे हमने राजस्थान छत्तीसगढ़ और हिमाचल में करके दिखाया है
एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे
हरियाणा देश की दशा और दिशा तय करता है हरियाणा भाजपा को दो मौका दो चुके है–सुप्रिया श्रीनेत
कंगना कोई छोटी सी कार्यकता तो है नहीं वो सासंद है पहले उन्होंने बयान दिया अब वो माफी मांग रही है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता इस पर नरेंद्र मोदी को जेपी नड्डा को बयान देना चाहिए उनका इस बयान पर क्या कहना है
मेरी भाजपा से सिर्फ यही मांग की आपकी सासंद ने किसानों को लेकर एक बयान दिया है तो इस पर स्पष्टीकरण भी भाजपा को देना चाहिए
जातिगत राजनीति को लेकर कहा कि कांग्रेस हर वर्ग को साथ लेकर चलती है
मुझे गर्व है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलित समुदाय से आते हैं। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष दलित नेता हैं
हम 36 बिरादरी के साथ हैं। भाजपा इस बात का जवाब दे उनको चुनाव से 6 महिने पहले अपना मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, प्रदेशध्यक्ष क्यों बदलना पड़ा क्योंकि ऐसी राजनीति भाजपा करती है भाजपा बताए कि उनके पोस्टरों से पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो क्यों गायब है। इन बातों से उनकी राजनीति साफ हो जाती है–सुप्रिया श्रीनेत