नई दिल्ली : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उनकी मौत होटल के बाथटब में डूबने से हुई है. बाथरूम में उन्हें चक्कर आया और वो बाथटब में गिर गईं. टब में गिरने से वो पानी में डूब गईं जिस वजह से उनकी मौत हो गई. ये बाते श्रीदेवी की पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में सामने आईं हैं. आपको बता दें कि श्रीदेवी का डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है.
गल्फ न्यूज के हवाले से कहा गया है कि श्रीदेवी के शरीर में शराब के अंश भी मिले हैं
श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें साफतौर पर लिखा हुआ है कि श्रीदेवी की मौत अकस्मात डूबने से हुई है.
श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौजूद है जिसमें साफतौर पर लिखा हुआ है कि श्रीदेवी की मौत अकस्मात डूबने से हुई है.
श्रीदेवी की फोरेंसिक रिपोर्ट परिजनों और दूतावास को सौंपी जा चुकी है, श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने की तैयारी भी शुरू की जा रही है.