नई दिल्ली : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत से पूरे देश में शोक है। शनिवार रात श्रीदेवी का दुबई के एक होटल में निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर आज भारत लाया जाएगा। श्रीदेवी की मौत पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री और पूर्व अभिनेत्री स्मृति ईरानी को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक पत्र लिखा है। स्मृति ईरानी ने अपने पत्र में लिखा है कि श्रीदेवी उनकी पसंदीदा अदाकारा थीं और वो हमेशा उन्हें याद रखेंगी। वो उनकी ‘चालबाज’, ‘चांदनी’ और ‘सदमा’ जैसी फिल्में कभी नहीं भूल पाएंगी।
श्रीदेवी को बताया अपनी पसंदीदा अभिनेत्री
अपने भावपूर्ण पत्र में केंद्रीय मंत्री ने बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, ‘श्रीदेवी की मैं हमेशा से ही फैन रही। कई इवेंट्स पर उनसे मुलाकात भी हुई। जब-जब उनसे मिली, उनके बारे में कुछ नया जानने को मिला। श्रीदेवी ने अपने रास्ते में आने वाली कठिनाइयों से लड़कर ये मुकाम हासिल किया है।’ स्मृति ईरानी ने आगे लिखा कि ‘चालबाज’, ‘चांदनी’, ‘सदमा’ और ‘लम्हें’ जैसी फिल्मों नें उन्हें काफी प्रेरित किया।
‘अपने दम पर फिल्में हिट करती थीं श्रीदेवी’
स्मृति ईरानी ने लिखा कि श्रीदेवी का जलवा ऐसा था कि वो अपने दम पर फिल्में चला लेती थीं। मेल को-एक्टर्स फिल्मों की सक्सेस के लिए उनपर निर्भर रहा करते थे। अपनी एक्टिंग से वो किसी को हंसा सकती थीं तो किसी को रुला, ये उनकी उम्दा एक्टिंग बयां करता है। ‘मैं खुशी से झूम उठी थी जब मिस्टर इंडिया फिल्म में चार्ली चैपलिन बनी थीं। तब वो कई लड़कियों के लिए रॉबिन हुड का फीमेल वर्जन बन गई थीं। खुद एक्टर बनने के बाद मैंने जाना कि स्क्रीन पर जादू बिखेरना कितना मुश्किल था और श्रीदेवी इसे कितना सरल बना देती थीं।’
‘कभी नहीं भूल पाउंगी श्रीदेवी की कही ये बात’
स्मृति ईरानी ने श्रीदेवी के साथ अपने आखिरी लम्हों का जिक्र भी इस पत्र में किया। उन्होंने बताया कि वो उनसे आखिरी बार नवंबर में गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में मिली थीं। स्मृति ईरानी ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रीदेवी का शुक्रिया कहा था। इसपर श्रीदेवी ने ऐसा जवाब दिया जो शायद स्मृति ईरानी कभी नहीं भूल पाएंगे। ‘जब मैंने उन्हें यहां आने के लिए शुक्रिया कहा था तो उन्होंने कहा, ‘मैं यहां नहीं होती तो कहां होती?’ ये बात मेरे साथ हमेशा रहेगी।’