कुमारी शैलजा ने कहा नाराजगी नहीं होती है कंसर्न होते हैं, कुछ मुद्दे होते है।
कुछ मुद्दे रहेंगे इनको छुपाने की बात नहीं है। लेकिन यह पार्टी के अंदर होता है हम इसको आपस में डिस्कस करते हैं।
चुनावी मैदान में उतरना, टिकट वितरण ,कई चीजे हैं नजर भी आई हैं कई चीजे संलिग्ध दिखाई दी, पार्टी मिलकर चले, सब मिलके चले, कुछ बातें रही।
लेकिन इन सब चीजों को पीछे छोड़कर आगे बढ़कर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी है।
मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की चर्चा पर बोली मुझे जहां जो कुछ कहना होता है मैं कहना जरूरत पड़ी मैं कहूंगी लेकिन यह पार्टी के अंदर की बातें है।
आगे आने वाले दिनों में चुनावी प्रचार के दौरान दिखेंगी।
भारतीय जनता पार्टी मेरे बारे में छोड़े पहले अपना घर संभाल ले, कुमारी शैलजा अपनी जगह पर तथस्थ है।
सीएम चेहरे को लेकर समय बताएगा पार्टी क्या फैसला लेती है हाई कमान क्या फैसला लेता है।