पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में प्रंबधक थाना पिन्जोर सोमबीर ढाका के अगुवाई में इन्चार्ज पुलिस चौकी अमरावती प्रताप सिंह व उसकी टीम नें एसी चोरी के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अरविंद सिंह उर्फ कंरट पुत्र विक्रम सिंह वासी गांव वासी किम्मी नया गांव उतराखण्ड तथा दिलशाद आल्फ उर्फ डबल्यू वासी किशनंगज बिहार हाल किरायेदार बुडैल सेक्टर 45 चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक 17.09.2024 को पीडित व्यक्ति दिलकश वासी गांव प्लासमणी किशनगंज बिहार हाल किरायेदार दशमेश कालौनी जीरकपुर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह मोरनी रोड पर होटल चलाता है और 13.09.2024 को वह अपनें साथियो के साथ होटल में खाना पीनें के बाद सो गए थे और अगले दिन 14.09.2024 को सुबह 11 बजे अपनें किसी काम से होटल का ताला लगातर जीरकपुर चले गये थे जब वापिस आकर देखा तो होटल के मेन गेट का ताला टुटा हुआ मिला और अन्दर चेक किया तो होटल के अन्दर से 4 एसी, 6 स्टेपलाईजर, 01 एसी आउटर फैन, 04 एलईडी चोरी हो गये है जिस बारे पुलिस चौकी अमरावती में प्राप्त शिकायत पर भारतीय न्याय सहिंता 2023 की धारा
331(4),305 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जांच करते हुए पुलिस चौकी इन्चार्ज प्रताप सिंह नें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जिन आरोपियो से चोरी किया हुआ पुरा समान बरामद करके आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।