-पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रऱ पंचकूला शिबास कविराज के नेतृत्व में चुनाव को लेकर कडी नाकाबंदी चेकिंग की जा रही है जिस कार्रवाई में इन्सपेक्टर योगविन्द्र सिंह क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 व उसकी टीम नें अवैध हथियार सहित 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुशील पुत्र नछत्तर सिंह वासी गांव हरनामपुरा नरवाना जींद, लखन पुत्र राजाराम वासी गांव हरनामपुरा नरवाना जींद, अंकुश पुत्र मुकेश कुमार वासी गांव नालागढ जिला यमुनानगर तथा जितेन्द्र कुमरा पुत्र केवल कृष्ण वासी बठिंडा पंजाब के रुम में हुई ।
जानकारी के मुताबिक इन्सपेक्ट क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 व उसकी टीम पेट्रोलिंग करते हुए फेस-1 पंचकूला , आशियाना सेक्टर 20 पंचकूला की तरफ मौजूद थी । तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली 4 व्यक्ति कार में सवार होकर अवैध असला के साथ किसी अन्होनें घटना को अन्जाम दे सकते है जिस पुलिस की टीम नें शमशान घाट सेक्टर 20 की तरफ नाकाबंदी शुरु कर दी तभी कुछ देर बाद ढकौली की तरफ से एक आई 20 कार आती दिखाई दी तभी नाकाबंदी देखकर वह पीछे की तरफ कार को वापिस करनें लगे । तभी पुलिस की टीम नें गाडी को रोककर काबू करके कार में सवार व्यक्ति से पुछताछ की जिन्होनें अपना नाम पता कार चालक सुशील पुत्र नछतर वासी गांव हरनामपुरा नरवाना जिला जींद हाल सेक्टर 31 पंचकूला, दुसरे व्यक्ति लखन पुत्र राजा राम वासी गांव हरनामपुरा नरवाना जिला जींद हाल किरायेदार गांव नाडा सेक्टर 31 पंचकूला तीसरे व्यक्ति नें अपना नाम पता अंकुश पुत्र मुकेश कुमार वासी गांव नालागढ़ जिला यमुनानगर तथा चौथे व्यक्ति ने अपना नाम पता जतिन्द्र कुमार पुत्र स्व0 केवल कृष्ण वासी बाबा दीप सिंह नगर जिला बठिंडा पंजाब बतलाया । गाडी के चेकिंग करनें पर गाडी के डैस बोर्ड से एक देसी पिस्टल मैगजीन सहित बरामद की गई । जिस पिस्टल का लाईसेंस बारे पुछताछ की जो कोई सतोंषजनक जवाब नही सके । जिस पर पुलिस नें चारो आरोपियो के खिलाफ अवैध हथियार रखनें पर आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके चारो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । जिनमें एक आरोपी सुशील कुमार पुत्र नछत्तर सिंह वासी नरवाना को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।