भारत-बांग्लादेश के बीच पहले मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. लाल मिट्टी की पिच होने की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. पाकिस्तान को हराकर लौट रही बांग्लादेश की टीम इस वक्त जोश से भरी हुई है.
चेन्नई में हो रहे पहले टेस्ट मुकाबले में कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. बांग्लादेश की टीम ने प्लेइंग XI में 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स खिलाए हैं. कप्तान शांतो ने पहले मैच में ठीक वही टीम उतारी है, जिसने पाकिस्तान को हराया था. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मुकाबले के लिए बड़ा फैसला लिया. उन्होंने भी चेन्नई टेस्ट में 3 पेसर्स को खिलाने का फैसला किया है. इससे पहले 5 साल पहले 2019 में टीम इंडिया ने किसी घरेलू टेस्ट मैच में 3 तेज गेंदबाज खिलाए थे.