Haryana Assembly Election 2024: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने के साथ कांग्रेस की बौखलाट भी बढ़ती जा रही है.
बापू बेटा हिसाब मांगते घूम रहे हैं.
उन्होंने कहा, “जिनके अपने खाते खराब हैं वह आज हमसे हिसाब मांग रहे हैं. अपने कार्यकाल के बारे में बात करने की बजाय हमारा हिसाब मांगा जा रहा है.” उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा को नए विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया.
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में बिना भेदभाव काम हुआ. युवाओं के अंदर विश्वास जगा है. आम आदमी का भी सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है. विश्वास जनहित में काम करनेवाली सरकार का है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि लोगों ने प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने का तय कर लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में लोगों को प्रताड़ित होने पड़ता था. हुड्डा परिवार की मंशा जाहिर हो चुकी है. मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस को दलित विरोधी बताया.
सवाल का जवाब नहीं दे रहे बापू बेटा- मुख्यमंत्री सैनी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अफवाह फैलाकर उल्लू सीधा करते हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया बीजेपी प्रदेश में बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस के कार्यकाल का हिसाब मांगने पर लिस्ट लंबी हो जाती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लिस्ट को छोटा कर 10 सवाल का जवाब भी नहीं मिल रहा है. महीनों बाद ना तो बापू हिसाब दे रहा है और ना बेटा हिसाब दे रहा है और ना कांग्रेस हिसाब दे पा रही है. आज तक एक भी सवाल का जवाब किसी से नहीं मिला. बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पानीपत के इसराना विधानसभा की मतलौडा अनाज मंडी में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित कर रहे थे.