केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार किया है. बिट्टू ने राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष की आपत्ति पर कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा.
राहुल जो गलतियां करते हैं, जिस सांसद को आपने नेता प्रतिपक्ष भी बना दिया, लेकिन अभी भी वो पप्पू ही हैं. खरगे साहब आप हमें बोलने की जगह अगर अपने नेता को यह समझाएं कि वो सोच समझकर कुछ बोला करें. जब वो हमारे नेता को कहते हैं तब आप कहां होते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि खरगे साहब मेरी पीड़ा सिख हैं. आप बताओ देश का ऐसा कौन सा राज्य है जहां आपको कोई सिख मिला है और उसने कहा हो कि उन्हें पगड़ी या फिर कड़ा पहनने नहीं दिया जा रहा है. आप अपनी पार्टी के लोगों के बारे में ही बताएं जिनके साथ ऐसा हुआ हो. आप बात को घुमा कर कहीं और ले जा रहे हैं.
सिखों के साथ जो हुआ उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
उन्होंने आगे कहा जहां तक राहुल गांधी के परिवार की बात तो है आप कहते हैं कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जी ने शहादत दी. मैं पूछना चाहता हूं हजारों सिखों के साथ जो हुआ उसकी जिम्मेदारी गांधी परिवार की है या नहीं? आप इसका जवाब दीजिए. राहुल गांधी ने इतना बड़ा षड़यंत्र रचा है उसको आप घुमा रहे हैं. आपके पास हिम्मत था तो कहते कि फ्रांस और अमेरिका में रोका जाता है. यही सियासत करके आप सत्ता में आए थे. अगर किसी नौजवान बच्चे के दिमाग में यह बात ट्रिगर हो गया तो उसका जिम्मेदार कौन होगा मैंने यही कहा.
बिट्टू ने गुंडे भेजने का लगाया आरोप
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यही गांधी परिवार है जिसने सिखों की पगड़ी उतारकर गले में टायर डाल दिया गया गया था. ऐसा कोई जिला नहीं था, खासतौर पर नॉर्थ इंडिया में जहां सिखों की हत्या नहीं हुई थी और उनको मरवाने वाली यही कांग्रेस ही थी. आज भी राहुल गांधी ने यही किया है. उन्होंने आरोप लगाया आज मेरे पास इन्होंने 25-30 गुंडे भेजते हैं. राहुल गांधी जी आप जितना मर्जी गुंडे भेजे और हमला करवाएं. आप अभी भी पालने और हाथों में खेलने की उम्र में हैं.
देश का नंबर वन आतंकी बताया था
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू उस समय चर्चा में आ गए जब बिहार के भागलपुर में उन्होंने राहुल गांधी को देश का नंबर आतंकी बताया था. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्र लिखकर बिट्टू के बयानों पर आपत्ति जाहिर की है. खरगे ने कहा कि एक मंत्री द्वारा उन्हें आतंकी कहा जा रहा है. पूर्व विधायक राहुल का हश्र उनकी दादी जैसा करने की धमकी दे रहे हैं. आपको सहयोगी दल के विधायक उनकी जुबान काटने वाले को 11 लाख रुपए देने की बात कह रहे हैं.