Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालुओं भगवान के दर्शन किए हैं. अयोध्या ने एक बड़ी तीर्थनगरी के रुप में अपनी नई पहचान बनाई है.
रोजाना लाखों की संख्या में रामभक्त राम मंदिर पहुंच रहे हैं. राज्य परिवहन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अयोध्या में 2024 के पहले छह महीनों में कम से कम 11 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने रामलला के दर्शन किए.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को यूपी में पर्यटन के आंकड़े जारी किए. उन्होंने बताया कि 2024 से पहले छह महीनों में यूपी में विभिन्न पर्यटन स्थलों पर 33 करोड़ पर्यटकों ने दौरा किया. इनमें से एक तिहाई पर्यटक अयोध्या नगरी पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं ने वाराणसी को भी पीछे छोड़ दिया. जहां 4.61 करोड़ पर्यटक पहुंचे.
अयोध्या में 11 करोड़ पर्यटक पहुंचे
पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में आई ये बढ़ोतरी राम मंदिर की वजह से आई है. इसका पूरा श्रेय राम मंदिर को जाता है. इस दौरान देसी और विदेशी दोनों श्रेणी के पर्यटक बड़ी संख्या में रामनगरी आए और रामलला के दर्शन किए.
यूपी के अन्य पर्यटक स्थलों की बात करें तो प्रयागराज में 4.61 और मथुरा में 3.07 करोड़ पर्यटक पहुंचे. ये जगह यूपी की बड़ी पर्यटक स्थलों के रूप में उभर कर आईं हैं. आगरा की बात करे तो यहां पहले छह महीनों में 69.8 लाख पर्यटक आए जबकि राजधानी लखनऊ में 35 लाख पर्यटकों की संख्या दर्ज की गई है.
यूपी में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पर्यटन विभाग बेहद खुश है. पिछले कुछ समय में जिस तरह यूपी आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है उससे प्रदेश के पर्यटन स्थलों की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. इससे पहले साल 2022 में कुल पर्यटकों की रिकॉर्ड संख्या 31.86 करोड़ दर्ज की गई. इसकी तुलना में इस बार पहले छह महीनों में लगभग इतनी ही संख्या में पर्यटकों ने राज्य का दौरा किया है.