प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हो रही है. कैबिनेट की बैठक शाम पांच बजे प्रस्तावित है. इस बैठक में आयुष्मान भारत में 70 साल या इससे ऊपर के लोगों को शामिल करने का प्रस्ताव है.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी मेनिफेस्टो में वादा किया गया था. इस वादे के अनुसार कैबिनेट में यह प्रस्ताव लाया जा रहा है. वर्तमान में आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है.
इससे पहले राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने संसद में अपने अभिभाषण के दौरान यह जिक्र किया था कि अब 70 साल या उससे अधिक उम्र को लोगों को भी आयुष्मान भारत की सुविधाएं मिलेंगी. फिलहाल 55 लाख अभियार्थियों को आयुष्मान भारत की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
साल 2017 में केंद्र सरकार ने शुरू की थी योजना
राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत केंद्र सरकार ने यह योजना साल 2017 में शुरू की थी. हालांकि पश्चिम बंगाल सहित कई राज्य इस योजना को मानने से इनकार कर रहे हैं और राज्य में खुद अपनी योजना चला रहे हैं.
इस योजना के तहत देश भर के चिह्नित सरकारी और निजी अस्पतालों में चिकित्सा करवाया जा सकता है. भर्ती होने के 10 दिन पहले और बाद के चिकित्सा खर्च का भी इस योजना के तहत भुगतान का प्रावधान है.
कैबिनेट की बैठक मेंइलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़े दो बड़े फैसले हो सकते हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए PM E-DRIVE स्कीम को मंजूरी मिल सकती है.
PM E-DRIVE स्कीम को मिल सकती है मंजूरी
FAME-III स्कीम की PM E-DRIVE स्कीम जगह लेगी. स्कीम के तहत करीब 11000 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक बस की खरीद के लिए स्कीम को मंजूरी भी संभव
PM E Bus SEWA payment security mechanism scheme को भी मंजूरी मिल सकती है.
कैबिनेट की बैठक में Hydro Electric Project के लिए क़रीब 12500 को मंजूरी मिल सकती है. बता दें कि केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य, परिवहन और बिजली से संबंधित योजनाओं को लेकर बड़े फैसले ले रही है.